आधार कार्ड हमारे भारत में बहूत जरूरी और खास डाक्यमेन्ट माना जाता हैं। आज कल हमारे कोई भी सरकारी काम बिना आधार कार्ड के पॉसिबल नहीं हैं इतना ही नहीं अगर हम सिम कार्ड भी खरदीने जाते हैं तो इसमे भी हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं और बिना आधार कार्ड के मानो हमारे कई सारे काम अधूरे रह जाते हैं।
आधार कार्ड के बिना आज कल तो बैंक में transaction भी संभव नहीं होता हैं। आधार कार्ड 12 अंकों वाला एक जरूरी डाक्यमेन्ट हैं जिसका हमारे पास होना बहूत जरूरी हैं यह हमारी पहचान और भारत के नागरिक की होने की एक यूनीक आईडी हैं जो भारत सरकार द्वारा हमे दी जाती है।कुछ लोगों को या तो आधार कार्ड डाउनलोड करना नहीं आता हैं या फिर अपडेट करना नहीं आता। जैसे आधार कार्ड में कोई नाम मिस्मैच हो या फिर आधार कार्ड खो गया हैं तो हमें emergency में इसे डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती हैं।
इसमे दिए गए 12 अंक uidai जो की सरकारी वेबसाईट हैं इसीके द्वारा प्रदान कीये जाते हैं इसलिए आधार कार्ड को अपडेट या डाउनलोड भारत सरकार की इसी गोवर्मेंट वेबसाईट द्वारा हम कर सकते हैं। इसका पूरा नाम Unique Identification Authority of India (UIDAI) है।
साथ ही आधार कार्ड बहूत सारी सरकारी योजनाओ में और प्राइवेट जॉब में भी उपयोग में लिया जाने वाला एक डाक्यमेन्ट है।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Download Aadhaar Card
यहाँ पर दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Download an E-Aadhaar यहाँ पर हमने 4 ऐसे तैरके दिए हैं जिनको सही तरीके से फॉलो करके कोई भी आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएगा आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढे:
UIDAI (MyAadhaar) Portal से आधार कार्ड डाउनलोड करे
- सबसे पहेले: https://myaadhaar.uidai.gov.in/ .
- 'Download Aadhaar ' link पर क्लिक कर।
- नए पेज पर 12-अंक के आधार कार्ड नंबर , 16-अंक की वर्चुअल आईडी (VID) नंबर , या 28-अंक की Enrolment ID (EID) Number दाखिल करे।
- अगर आपके पास आधार कार्ड का नंबर हैं तो वह डाले वरना आप Eid Or VId डाले। .
- अब Send OTP बटन पर क्लिक करे जो आपके फोन नंबर पर आपको प्राप्त हुआ होगा।
- अब 'Verify and Download ' बटन पर click करे।
- इस तरह आपका आधार कार्ड आपके डिवाइस में आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।
ध्यान दे अगर आपका phone number आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं तो इसे लिंक करवा ले आप अपने आसपास के आधार सेंटर पर जा कर करवा सकते हैं।
mAadhar Mobile App से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
आधार कार्ड को हम मोबाईल application का उपयोग करके भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए हम mAadhar App की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। :
- mAadhar App को अपने फोन में डाउनलोड करे: तो सबसे पहेले अपने मोबाईल में mAadhar App को अपने फोन में डाउनलोड करे यह Android और iOS दोनों उपयोगकर्ताओ के लिए उपलब्ध हैं।
- mAadhar एप खोले और रजिस्टर करले: एप डाउनलोड करने के बाद इसे open करे और इसमे रजिस्टर करके लॉगिन करले।
- Download Aadhar पर क्लिक करे: एप में रजिस्टर होने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलएगे इसमे Download Aadharपर क्लिक करे।
- अपने आधार कार्ड का प्रकार चुने: यहाँ पर आपको दो प्रकार देखने को मिलेंगे आधार कार्ड देखने को मिलेंगे।
1. Regular Aadhaar (रेगुलर आधार कार्ड):
इसमे आधार कार्ड के सारे अंक दिखाई देते हैं। 2. Masked Aadhaar (मसकेड आधार कार्ड): इसमे पहेले 8 अंक छुपे हुए रहते हैं। |
- अब यहाँ पर जरूरी जानकारी भरे: जैसे Aadhaar Number, VID Number या Enrolment ID Number , इसके बाद कैपचा भरे।
- OTP प्राप्त करे: Request OTP वाले बटन पर क्लिक करे और अपने रेगीस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दाखिल करे।
- आधार कार्ड डाउनलोड करे: ओटीपी डालने के बाद तुरंत ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और साथ में आपके सामने Open नाम का एक बटन भी खुलेगा जिसपर क्लिक करते ही आप अपने आधार कार्ड का pdf फाइल देख सकते हैं।
mAadhaar UIDAI द्वारा बनाया गया एक मोबाईल एप्प हैं जिसमे आपको कई प्रकार की आधार कार्ड सर्विस आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। जैसे:-
- आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा
- अगर VID या EID भूल गए है तो पुन: प्राप्त करने की सुविधा
- PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने की सुविधा
- आधार कार्ड की वलिडिटी चेक करने की सुविधा
- अपने मोबाईल नंबर और इमैल आईडी को verify करने की सुविधा
- वर्चुअल आईडी बनाने की सुविधा
- आधार कार्ड का स्टैटस चेक करने की सुविधा
- पेपरलेस ऑनलाइन ई-kyc करने की सुविधा
- QR code जनरेट करने की सुविधा
- PVC Card का स्टैटस चेक करने की सुविधा
- Bank Seeding का स्टैटस चेक करने की सुविधा
-
Step 1: सबसे पहेले DigiLocker में लॉगिन करले
- DigiLocker की अफिशल वेबसाईट digilocker.gov.in पर जाए या digilocker एप्प को खोले।
- आप रजिस्टर मोबाईल नंबर से, आधार कार्ड नंबर से या अपने यूजर नेम से ओटीपी प्राप्त करके इसे एप में लॉगिन कर सकते हैं।
-
Step 2: Aadhar Services को ढूँढे
- लॉगिन करने के बाद आपको ‘Search Document ’वाले ऑप्शनपर क्लिक करना हैं और ‘Aadhaar Card ’. सर्च करना हैं।
- कुछ परिणाम दिखेंगे जिसमे से आपको Aadhar Card पर क्लिक करना हैं।
-
Step 3: अपने आधार कार्ड को वेरफाइ कर
- एक popup खुलेगा जिसमे agree करे और रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दाखिल करे।
-
Step 4:Issued डाक्यमेन्ट में चेक करके आधार कार्ड डाउनलोड करे।
- वेरीफिकेशन हो जाने के बाद digilocker आपका आधार कार्ड डायरेक्ट Uidai से जोड़ लेगा जो आपको issued documents में दिखेगा।
- ‘Issued Documents’ डोकउउमेन्ट में कल्कि करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड को देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- आप DigiLocker की मदद से अपने आधार कार्ड को pdf में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
-
Step 1: Umang Portal में लॉगिन करे
- chrome ब्राउजर या सफारी को खोल कर UMANG portal web.umang.gov.in पर लॉगिन करले।
- अगर आप पहली बार उमंग पोर्टल use कर रहे हैं तो सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
- आप आसानी से मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी से login कर सकते हैं।
- अपने Umang Portal अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छा पासवर्ड सेट करले।
- अपने मोबाईल नंबर या ईमेल को ओटीपी से वेरिफाई करले।
- अगर आपके पास Umang Portal पर पहेले से अकाउंट हैं तो आप mobile number, email ID, or username से login करले।
-
Step 2: SERVICES पर क्लिक करे।
- एक बार आप जब लॉगिन कर लेंगे तो आपके पास एक सर्विस का dashboard खुल जाएगा।
- अब इसमे ‘Aadhaar’ पर जाए। .
-
Step 3: Umang Documents से 'आधार डाउनलोड' करे।
- अब आपको digilocker umang पोर्टल से कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे कनेक्ट करले।
- Connect करते ही आपके सारे डाक्यमेन्ट जो Digilocker में हैं Umang में लिंक हो जायेगे। अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं तो कृपया पहेले Digilocker में आधार कार्ड लिंक करले।
- अब आप aadhar card को खोल कर आसानी से document लिस्ट में से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो इस प्रकार आधार कार्ड के mAadhar App पर आपको विविध प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं जिससे इस डाक्यमेन्ट की प्रोसेस आपके लिए आसान बनती हैं।
DigiLocker पर आधार कार्ड डाउनलोड करे
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने आधार कार्ड को साथ लेकर घूमना पसंद नहीं करते हैं सरकार ने लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए DigiLocker एप्प का निर्माण किया हैं। इस एप्प में हम काफी सारे डाक्यमेन्ट की कॉपी वर्चुअल रख सकते हैं जो की अपने स्मार्टफोन में ही उपलब्ध होती हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड को या ड्राइविंग लाइसेन्स को इस एप्प पर रखते हैं तो यह सारकार मान्य गिना जाता हैं। तो आइए जानते हैं आधार कार्ड को इस एप्प में कैसे डाउनलोड करे।
DigiLocker App को अपने फोन में इंस्टॉल करेइसे Android और iOS दोनों में इंस्टॉल कर सकते है
जब digilocker डाउनलोड हो जाए तो आप आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके अपने DigiLocker में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UMANG Portal से आधार कार्ड डाउनलोड करे
आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक और तरीका हैं Umang Portal अगर इस पोर्टल से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
E-Aadhaar Password कैसे डाले
जब हम आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं तो ये अक्सर PDF Format में डाउनलोड होता हैं और इसकी PDF file हमेशा पासवर्ड से सुरक्षित होती हैं तो इसे ओपन करने के लिए क्या पासवर्ड डाले यहीं कुछ लोगों को समझ में नहीं आता हैं तो आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से यह समझना हैं और पासवर्ड के तौर पर अपने नाम का 4 अंक और जन्म तारीख की साल को डालना हैं जो इस प्रकार हैं।
यहाँ पर कुछ आधार पासवर्ड के उदाहरण देख सकते हैं:
Name (नाम) | Year of Birth (जन्म का साल) | Password (पासवर्ड) |
---|---|---|
Vikram Singh | 1990 | VIKR1990 |
Meera Sharma | 1985 | MEER1985 |
Rahul Yadav | 1975 | RAHU1975 |
Aarti Patel | 2000 | AART2000 |
Kiran Rani | 1998 | KIRA1998 |
आधार पीडीएफ पासवर्ड प्रारूप के लिए दिशा-निर्देशों में 2019 की शुरुआत में बदलाव हुआ था। इससे पहले, आधार ई-पीडीएफ खोलने के लिए पासवर्ड आपके पंजीकृत पते से संबंधित पिन कोड होता था।
हालांकि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बाद में वर्तमान प्रारूप पेश किया, जो आपके नाम के पहले चार अक्षरों (बड़े अक्षरों में) और आपके जन्म वर्ष (YYYY प्रारूप) का संयोजन है।
यह बदलाव सुरक्षा को बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं के लिए प्रक्रिया को मानकीकरण करने के उद्देश्य से किया गया था। हालांकि, इसका सही तारीख से कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन यह बदलाव 2019 के आसपास व्यापक रूप से महसूस किया गया।
अपडेटेड प्रारूप उपयोगकर्ताओं के लिए पासवर्ड प्रणाली को अधिक व्यक्तिगत और सुरक्षित बनाने में मदद करता है।
आधार कार्ड क्या हैं? What is an Aadhaar Card?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक जरूरी डाक्यमेन्ट हैं जिसमे 12 अंक के UID (Unique Identification Number) आते हैं। यह नंबर UIDAI द्वारा दिए जाते हैं और आधार कार्ड भी इसी सरकारी निकाय द्वारा बनाया जाता हैं। इस डाक्यमेन्ट का उपयोग हमारे कई सरकारी कार्यों में एवं आज कल तो प्राइवेट कार्यों में भी होता हैं। आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान भी निर्धारित की जाती हैं। इस डाक्यमेन्ट में व्यक्ति का नाम और अड्रेस प्रोफ भी शामिल होता हैं।
आधार नंबर एक डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करता है, जिससे व्यक्तियों को अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान और नेत्र स्कैन) या एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करने का विकल्प मिलता है, जिसे उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
ई-आधार क्या है?
ई-आधार आपके आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है, जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा डिजिटल रूप से साइन किया गया होता है। इसमें आपके आधार कार्ड की सभी जानकारी होती है, जैसे कि 12-अंकों वाला आधार नंबर, व्यक्तिगत जानकारी, तस्वीर और बायोमेट्रिक विवरण।
ई-आधार उतना ही वैध है जितना कि भौतिक आधार कार्ड और इसे UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।
ई-आधार की प्रमुख विशेषताएँ:
- डिजिटल प्रारूप: आप अपना आधार डिजिटल रूप में स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं।
- पासवर्ड सुरक्षा: पीडीएफ को गोपनीयता के लिए पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है।
- कानूनी वैधता: ई-आधार की कानूनी वैधता भौतिक आधार कार्ड के समान होती है।
- मास्क आधार विकल्प: गोपनीयता के लिए, आप एक ऐसा संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं।
ई-आधार का उपयोग पहचान सत्यापन, सरकारी सेवाओं तक पहुँचने, और अन्य आधिकारिक उद्देश्यों के लिए भौतिक आधार कार्ड की तरह किया जा सकता है।
आधार कार्ड के उपयोग
आधार कार्ड भारत में सुविधाएँ, पहचान और विभिन्न सेवाओं तक पहुँच प्रदान करने में मदद करता है। इसके कुछ प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं:
उपयोग | विवरण |
---|---|
पहचान और पता प्रमाण | आधार विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं के लिए एक वैध पहचान और पता प्रमाण के रूप में कार्य करता है। |
सबसिडी और कल्याणकारी लाभ | डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से जुड़ा हुआ है, जैसे कि एलपीजी, पेंशन, और अन्य कल्याण योजनाओं के लिए सबसिडी। |
बैंक खाता खोलना | बैंक खाता खोलते समय केवाईसी (KYC) सत्यापन के लिए उपयोग किया जाता है। |
आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना | आईटीआर दाखिल करने और कर लाभ प्राप्त करने के लिए यह PAN से लिंक करना अनिवार्य है। |
सिम कार्ड जारी करना | मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए त्वरित केवाईसी सत्यापन को सरल बनाता है। |
सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना | प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना आदि जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। |
पेंशन और भविष्य निधि | पेंशन, ईपीएफ दावे, और भविष्य निधि लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। |
डिजिटल सेवाएँ | ई-गवर्नेंस सेवाओं के लिए प्रमाणीकरण और ई-आधार जैसी ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाता है। |
आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली | माइक्रो-एटीएम पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से सुरक्षित डिजिटल भुगतान के लिए उपयोग किया जाता है। |
आधार आधारित मतदाता पहचान पत्र लिंकिंग | आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने में मदद करता है, ताकि डुप्लिकेट को समाप्त किया जा सके और सटीक मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके। |
Check Enrollment/Update Status
नए आधार या पुराने आधार कार्ड की अपडेट स्टैटस चेक करे।
Download Aadhaar
आधार कार्ड डाउनलोड करे पीडीएफ़ फाइल।
Update Aadhaar Details
अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट करे जैसे अड्रेस,फोटो या मोबाईल नंबर
Retrieve EID / Aadhaar Number
आसानी से अपने आधार कार्ड को या Enrollment आईडी को रिकवर करे।
Check PVC Card Status
PVC आधार कार्ड का डिलीवेरी स्टैटस चेक करे।
Order Aadhaar PVC Card
पर्स में रख शके और जल्दी खराब ना हो ऐसा PVCआधार कार्ड ऑर्डर करे।
Check Aadhaar Validity
यह सत्यापित करें कि आपका आधार सक्रिय या वैध है।
Locate Enrollment Center
आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए या नया enroll करने के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर को ढूँढे।
Book an Appointment
आपकी सुविधा के अनुसार आधार सेवाओं के लिए एक नियुक्ति निर्धारित करें
आधार से संबंधित किसी भी समस्या के लिए, आप नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं या निम्नलिखित संपर्क विवरणों का उपयोग कर सकते हैं: |
📞 हेल्पलाइन नंबर: 1947 |
📧 ईमेल: Show |